विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, बिहार। योगापट्टी में ट्रेड यूनियन के हड़ताल के समर्थन में मजदूरों के रोजगार वेतन प्रवासी मजदूरों की समस्याएं, महिला मजदूरों की समस्या अधिकार इत्यादि की मांग को लेकर युवा राजद और राजद के द्वारा लौरिया विधानसभा अंतर्गत योगापट्टी प्रखंड मुख्यालय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया गया, सुधार नहीं हुआ तो संघर्ष जारी रहेगा।
वही राष्ट्र व्यापी हड़ताल के नेतृत्व करता युवा राजद के जिला अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा अगर केन्द्र सरकार किसानों की समसया, मजदूर, सरकारी दवाई का नाला मे फेकना इत्यादी मामलों का अगले सप्ताह तक जाच कर कार्यवाही नही किया गया तो हड़ताल आगे भी जारी रहेगा