विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, बिहार(२७ नवंबर)। गौनाहा लक्षनौता पंचायत के बलुआ गोइठही गांव के वार्ड नंबर 2 में नईम खाँ के घर में गुरुवार की रात्रि 2:00 बजे लगी आग से सभी समान जलकर राख हो गया है। आग लगने से 5 मवेशी भी झुलस गए जिसमें 2 की मौत हो गई है शेष 3 मवेशी जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं। उक्त अगलगी से हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मुखिया सखी चंद्र राम ने नईम ख़ाँ के घर में लगी आग की पुष्टि की है। सीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिल गई है। संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है।