विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, बिहार(२७ नवंबर)। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए शुक्रवार को दोपहर से एडमिट कार्ड मिलने लगेगा। छात्र-छात्राएं संबंधित कॉलेज से संपर्क कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि एडमिट कार्ड तैयार हो गया है। शुक्रवार की सुबह से इसे कॉलेजों को भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि कुछ कॉलेजों की ओर से अबतक विद्यार्थियों का सत्यापित परीक्षा फॉर्म उपलब्ध नहीं कराया गया है। यह गंभीर मामला है। 27 नवंबर तक यदि एडमिट कार्ड सेक्शन में इस फॉर्म को नहीं जमा कराया जाता है और इसके बाद कोई छात्र परीक्षा से वंचित होंगे तो कॉलेज प्रशासन इसके लिए जिम्मेवार होगा। उन्होंने कहा कि संबंधित कॉलेज के प्राचार्य से इस संबंध में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। तीन बार रिमाइंडर देने के बाद भी कॉलेज इसे नहीं भेज रहे हैं। इन कॉलेजों की ओर से प्रायोगिक परीक्षा का अंक भी नहीं भेजा गया है।