वरिष्ठ संवाददाता. सुनील कुमार तिवारी.
कुशीनगर।कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला कुशीनगर जनपद में बांसी घाट पर मेला इस बार कोविड-19 देखते हुए नहीं लग सका । जिससे श्रद्धालुओं की भीड़ कम देखी गई। उत्तर प्रदेश व बिहार सीमा पर ऐतिहासिक बांसी धाम घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने बासी नदी मे आस्था की डूबकी लगाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान तमाम श्रद्धालुओं ने गौ दान भी किया। हलाकि कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालुओं की संख्या कम देखी गई। बांसी घाट पर यूपी और बिहार की पुलिस कड़ी चौकशी बढ़ती हुई थी जिसमें बांसी चौकी इंचार्ज डीपी मिश्र के अलावे तमाम पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहा।