विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, बिहार(१८ दिसंबर)। बगहा-2 प्रखंड के लौकरिया के खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय फूलपति देवी स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के आठवें दिन विनवलिया व सेमरा घुसुकपुर के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। मगर अंततः बिनवलिया ने सेमरा घुसुकपपुर को 3-1 से पराजित करने में सफलता पाई।
बेहद रोमांचक संघर्ष के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी आक्रामक मुद्रा में देखें गये। हाफ टाइम तक बिनवलिया ने सेमरा घुसुकपुर 2 दो गोल दाग कर बढत बना लिया था मगर हाफ टाइम के बाद सेमरा ने पलटवार करते हुए बिनवलिया की टीम को भेदते हुए एक गोल करने में कामयाब हुई, फिर मैच समाप्ति से कुछ मिनट पहले बिनवलिया ने एक और गोल दागकर सेमरा घुसुकपुर के अरमानों पर पानी फेर दिया। जिसके फलस्वरूप बिनवलिया की टीम 3-1 से सेमरा घुसुकपुर की टीम को हराने में सफल रही। इस प्रतियोगिता के संयोजक महेश्वर महतो तथा व्यवस्थापक थारू कल्याण महासंघ के अध्यक्ष दीप नारायण प्रसाद रहे। रेफरी की भूमिका में विश्वनाथ प्रसाद न्याय करते दिखे। वही कमेंटेटर उद्घोषक के रूप में महेंद्र प्रसाद व पंकज कुमार ने अपनी भूमिका निभाई ।इनके अलावा सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के महिला, पुरुष व बच्चे दर्शक के रूप में देखे गए।