वरिष्ठ संवाददाता. सुनील कुमार तिवारी
गोरखपुर।त्रि-स्तरीय पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के परिसीमन का काम शुरू हो गया है। किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसको लेकर डीएम ने चौदह दिसंबर से चौदह जनवरी तक होने वाले कार्यक्रम का तारीखों के साथ जारी कर दिया है। ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत से संबंधित आपत्तियां डीपीआरओ आफिस और जिला पंचायत के वार्डों की आपत्तियां जिला पंचायत दफ्तर से मिलेगी। आपत्तियों का निस्तारण जिला स्तर पर गठित समिति मुहर लगाएगी, जिसके बाद ही निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन हो पाएगा। इसके साथ ही जिला पंचायत के वार्डो से संबंधित आपत्तियों के निस्तारण को सभी वार्डों के मानचित्र समेत रिपोर्ट एएमए को समिति के सामने पेश करनी होगी।
त्रिस्तरीय पंचायतों (ग्राम पंचायत,क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत) वार्डों के परिसीमन को वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर कराया जाएगा। ग्राम व क्षेत्र पंचायत से संबंधित आपत्तियां डीपीआरओ आफिस व जिला पंचायत से संबधित आपत्तियां जिला पंचायत आफिस से मिलेगी। 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सभी वार्डों की प्रस्तावित सूची की तैयारी व प्रकाशन होगा। इसके बाद वार्डों को लेकर 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2021 तक आपत्तियां ली जाएंगी और फिर पांच जनवरी से 9 जनवरी के बीच आपत्तियां का निस्तारण होगा। इस सबके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन दस से चौदह जनवरी के बीच प्रकाशित होगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बीडीओ,एडीओ पंचायत को समयबद्ध तरीके से कामों की रिपोर्ट प्रतिदिन डीपीआरओ आफिस में देने के निर्देश दिए,साथ ही अपर मुख्य अधिकारी (एएमए) को जिला पंचायत के वार्डो से संबंधित प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण को सभी वार्डों के मानचित्र के साथ रिपोर्ट समिति के सम्मुख पेश करने को भी कहा।