वरिष्ठ संवाददाता, सुनील कुमार तिवारी,कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, कुशीनगर। पडरौना नगर के रामकोला रोड स्थित भारतीय आजाद मंच के कैंप कार्यालय पर एक मंडल स्तरीय जनपदीय बैठक हुई ,जिसमें अजीत कुमार को कुशीनगर जिले का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।साथ ही संगठन के लोगों ने अपेक्षा की यह एक अच्छे सामाजिक कार्य कर्ता है और संगठन को आगे बढ़ाने में नया आयाम साबित करेंगे। मनोनीत जिलाध्यक्ष को पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण भी किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी इजार की।
इस बावत कार्यालय पर संगठन के मंडल अध्यक्ष प्रदीप दि्वेदी वह उपाध्यक्ष अमर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक मंडल स्तरीय जिला कमेटी की बैठक की गई। इस दौरान कमेटी के लोगों ने सर्वसम्मति से अजीत कुमारको कुशीनगर का जिम्मेदारी सौंपा। इनसे उम्मीद जताई कि यह संगठन को गति देने में अपनी शानदार भूमिका निभाएंगे इस दौरान मंडल अध्यक्ष श्री द्विवेदी व श्री अमर श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से अपने संबोधन में कहा कि यह संगठन समाज में दबे कुचले गरीब शोषित के उत्थान के लिए बना है। इस लिए सबको संगठन के नियमों के अनुसार चलना होगा ,जिससे हमारा संगठन विकास के पथ पर अपनी नई छाप छोड़ सके इस दौरान जिला कार्यकारिणी के को भी सौंपा गया जिसमें जिला मंत्री संतोष कुमार अग्रहरी जिला सचिव राम विश्वकर्मा जिला महासचिव संतोष सिंह को भी जिम्मेदारी सौंपी गई ।इस दौरान संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।