अवधेश शुक्ला, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, सोनभद्र(०३ जनवरी)। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भरकना गांव के निश्चिंत पुर टोला में शुक्रवार की देर शाम एक किसान के खलिहान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिससे खलिहान में रखा हुआ पुआल जलकर खाक हो गया। भरकना ग्राम के निश्चिंतपुर टोला निवासी दयाराम बिंद ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर उनका खलिहान है। जहां पर 5 बीघा फसल का पुआल काट कर पशुओं के चारे के लिए रखा हुआ था। शुक्रवार को देर शाम अचानक पुआल जल गया।जिसकी सूचना पड़ोसियों तथा वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा उनको दी गई। जब तक लोग वहां आग बुझाने के लिए जुटे तब तक पुआल जलकर राख हो गया।पीड़ित किसान ने बताया कि घटना की सूचना उसने राजस्व विभाग को दे दी है।