डाक्टर धनन्जय मिश्रा, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, कुशीनगर(०४ जनवरी)। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा – निवृत्त होने के उपरांत एक विदाई समारोह का आयोजन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के कर्मचारियों के तरफ से 05 जनवरी 2021 दिन मंगलवार समय अपराह्न 1 बजे, स्थान होटल रेडिएंस पैराडाइस, कसया, लोकेशन कसया – पड़रौना रोड पर किया गया है, जिसके संयोजक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कुशीनगर के जिलाध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र पांडेय है एवं मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन0पी0 गुप्ता हैं।
सेवा-निवृत्त संविदा स्वास्थ्य कर्मी…….. डॉ मैनेजर यादव, डॉ. एडीबीपीएन सिंह, श्रीमती छट्ठी देवी(एएनएम), श्रीमती इंद्रावती देवी(एएनएम) का विदाई होना सुनिश्चित हुआ है। इसकी सूचना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कुशीनगर के जिला मीडिया प्रभारी डॉ शिप्रा मिश्रा ने दी।