विजय कुमार शर्मा कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, बिहार(०६ जनवरी)। दिनदहाड़े भारत फ़ाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार से लैस अपराधियों ने 1लाख 83 हज़ार की लूट कर फरारहो गए।
बताया जाता है कि भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी धर्मेंद्र कुमार महिला समूह से वसूली कर बगहा लौट रहा था। इसीबीच जैसे ही वह बगहा थाना के चखनी टेंगराहा पुल के समीप पहुंचा उसे बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर पास में रखा रुपए को लूट चंपत हो गए ईस के साथ एक और मोबाइल को भी अपराधियों ने कर्मी के पास से लूटकर भाग निकले। मामला मंगलवार के संध्या पहर की बताई जा रही है आए दिन बिहार में अपराधियों का सिलसिला थमने के नाम नही ले रहा है एक दिन पहले भी बगहा में बृद्ध से पच्चास हजार रुपए को बोलोरो में आए अपराधियों ने जबरजस्ती छीन दिया था अंजाम पुलिस की लाख चेकिंग अभियान के बौजुद भी नही थम रहा लूटपाट का मामला इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।