अवधेश शुक्ला, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, रेनुकूट, सोनभद्र। मालोघाट स्थित गुरु कृपा आश्रम परिसर मे श्री राम मंदिर निर्माण समर्पण समिति के मार्गदर्शक मंडल के सोनभद्र विभाग की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं डॉ हेडगेवार के चित्र पर माल्यार्पण करके प्रारंभ हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहप्रांत प्रचारक मुनिश ने कहा कि आज हिंदू समाज को समर्पित होकर आगे बढ़ने का समय आ गया है।
आगे मुनिश ने कहा यदि हम अब भी जागरूक नही हुए तो इसका परिणाम हमें भुगतना पड़ेगा। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक दिलीप कृष्ण महाराज ने कहा की राम मंदिर निर्माण की सभी बाधाएं दूर हो गई हैं अब श्री राम जन्म भूमि पर एक भव्य एवं विशाल श्री राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ होने वाला है।कहा जिसमें हर हिंदू परिवार को यथाशक्ति सहयोग करना चहिए।कार्यक्रम के समापन बौद्धिक देते हुए जिले के अभियान प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी ने सभी संत महात्मा एवं पुरोहितों से आह्वान किया कि वह अपने क्षेत्र में प्रत्येक हिंदू परिवार से संपर्क स्थापित करके सहयोग प्राप्त करें ताकि श्री राम जन्म भूमि पर एक विशाल मंदिर का निर्माण हो सके। इस अवसर पर गुरु कृपा आश्रम के प्रभारी प्रवीणचंद्र पांडे, भिक्षुक भिखारी बाबा, राजेश सिंह, चंदन जी, गोपाल जी, उमेश ओझा गीतांजलि चौबे, सुनील दुबे, विद्याशंकर पाण्डेय, संतोष अग्रहरी, नीरज दूबे, शारदा खरवार समेत बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विचार परिवार के लोग मौजूद रहे।