विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरीध्केके न्यूज24, बिहार(09 जनवरी)। सीमा पर तैनात पड़रिया बीओपी ने जिंगना गांव के करीब से बाइक पर लाद कर ला रहे शराब के बोतलों के साथ एक धंधेबाज को धर दबोचा है।
मानपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि एसएसबी के द्वारा पकड़ा गया शराब का धंधेबाज भंगहा थाना क्षेत्र के थूकहा गांव का रमेश साह है। जो मोटरसाइकिल पर शराब की 98 बोतल कुल 21 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया है। जिसके विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शराब के धंधेबाज और पीने वाले के विरूद्ध अभियान जारी है। आसूचना का संकलन कर शराब के तस्करी पर नकेल कसा जा रहा है। चैकीदारों की भी निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में शराब की धंधेबाज के विरुद्ध सजग व चुस्त-दुरुस्त रहे।
Leave a Comment
You must be logged in to post a comment.