विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरीध्केके न्यूज24, बिहार(१० जनवरी)। पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां गुप्त सूचना के आधार पर 2 दर्जन से ज्यादा कांडों में 15 वर्षों से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी कमरुद्दीन अंसारी नासिक महाराष्ट्र से पकड़ा गया। सूचना प्राप्त होने पर के पश्चात तकनीकी आधार पर सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने मुंबई क्राइम ब्रांच से संपर्क स्थापित कर गिरफ्तार कराया।
बताते चले कि उक्त अपराधी बिहार और मुंबई मैं लगभग दो दर्जन से ज्यादा हत्या रंगदारी फिरौती एवं बम ब्लास्ट कांड का मामला दर्ज है। न्यायालय अभिरक्षा में पेशी के दौरान वर्ष 2002 में मोतिहारी व्यवहार न्यायालय परिसर से फरार हो गया था। जिसके अपराध कृत से जिला में दहशत का माहौल बना हुआ था। उत्तर प्रदेश के द्वारा एक बच्चा का फिरौती हेतु अपराहन किया गया था। गिरफ्तार कुख्यात अपराधी कमरुद्दीन अंसारी जो अपना आतंक हरसिद्धि थाना तुरकौलिया थाना गोविंदगंज थाना पिपरा थाना कोटवा थाना मोतिहारी नगर थाना में वांछित है। वहीं पुलिस टीम मेें पु0अ0नि0 मनीष कुमार प्रभारी तकनीकी शाखा, पु0अ0नि शैलेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष हरसिद्धि कुमार चिरंजीवी, मुन्ना कुमार, नित्यानंद दुबे, सिपाही विजय कुमार एवं पंकज कुमार मौजूद रहे।