अवधेश शुक्ला, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में 08 जनवरी 2021 को नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था।अति पिछड़ा कहे जाने वाला क्षेत्र से आयी गरीब महिलाओं का शिविर में रात तक टोटल 95 महिलाओं का सफल तरिके से नसबंदी किया गया।
बता दें कि नसबंदी करवाने आयी महिलाओं के परिजनों व कुछ आशा बहुओं ने जानकारी दिया कि चोपन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में नसबंदी करने वाले डॉक्टर के द्वारा नसबंदी के नाम पर 500,1000,1500,2000 रुपये तक की अवैध वसूली किया जा रहा हैं पैसा न देने पर उनको ऑपरेशन में हिला हवाली किया गया और गैर जिम्मेदाराना बयान दिया गया की गड़बड़ टाँका लगा दिया जायेगा। इस पूरे मामलें की उच्च स्तरीय जाँच के लिये महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने मुख्य चिकित्साधिकारी के नामित पत्र अधीक्षक चोपन को सौंपा और कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार भ्रष्टाचारियों पर जहा ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे हैं वही कुछ भ्रष्टाचार करने वाले लोग अपने आदत को बदल नही रहे हैं जैसे उनके अंदर कार्यवाही का डर न हो।