डेस्क, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, सोनभद्र(१२ जनवरी)। रिहंद जलाशय गेट के पास अनियंत्रित होकर कैश वैन व प्राईवेट बस मे टक्कर का समाचार संकलन करने जा रहे बाईक सवार पत्रकार को पीछे तेज आ रहे बाईक ने मारा टक्कर पत्रकार हुआ चोटिल।
बता दें कि सोनभद्र पिपरी थाना क्षेत्र रिहंद डैम गेट के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर शक्तिनगर से आ रही खाली कैश वैन इलहाबाद जा रही थी व रेणुकूट से शक्तिनगर जा रही प्राईवेट बस से भिड़ंत हो गई। कैश वाहन के ड्राइवर सहित अन्य दो ब्यक्ति घायल हो गए। घायलों को तुरंत हिंडालको हॉस्पिटल लाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।वहीं समाचार संकलन करने जा रहे बाईक सवार कुशीनगर केसरी के प्रदेश ब्यूरो उत्तर प्रदेश अवधेश शुक्ला को तेज रफ्तार वाहन ने पिछे से टक्कर मार दिया जिससे उनके कमर व हाथ मे चोट लग गई तथा बाईक क्षतिग्रस्त हो गया।