अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, मिर्जापुर(१२ जनवरी)। मिर्जापुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागार में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन के अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जब देश अनेक झंझावातों में फसा है। स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अपनाकर हम सभी इसपर विजय प्राप्त कर सकते है। जिसकी अध्यक्षता डिस्ट्रक्ट बार के अध्यक्ष श्री प्रकाश नाथ उपाध्याय जी ने किया।उक्त अवसर पर डी जी सी क्रिमिनल अलोक राय ,वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्दश्वरूप श्रीवास्तव, विकास राय, मधुकर मिश्रा, पारस मिश्रा, पंकज श्रीवास्तव, विनोद पाण्डे, बच्चन कुशवाहा, अशोकसिंह, आलोक वर्मा सहित सैकड़ों अध्वक्ता उपस्थित रहे।