आशीष श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, भोपाल, मध्यप्रदेश(१३जनवरी)। देश में चारों तरफ बढ़ते आतंकवाद को देखते हुए मध्य प्रदेश की सरकार ने लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाकर राज्यपाल की मंजूरी के बाद पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है। वहीं सरकार ने जारी किये गए नोटिफिकेशन की प्रति प्रदेश के सभी कलेक्टरों को भेज दिया है। कैबिनेट से स्वीकृत प्रस्ताव पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने हस्ताक्षर किए थे।
बता दें कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की मंजूरी के 48 घंटे बाद मध्यप्रदेश में धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 का अध्यादेश शनिवार से लागू हो गया। राज्यपाल के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के बाद सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर उसकी प्रति प्रदेश के सभी कलेक्टरों को भेजकर उसे कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है। शिवराज कैबिनेट के प्रस्ताव को लखनऊ भेजा गया था, जहां राज्यपाल ने हस्ताक्षर किया था।