विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, बिहार(१४ जनवरी)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना में गड़बड़ी करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों पर गाज गिरने लगी है.. ‘हर घर नल का जल’ योजना में गड़बडी करने वालों पर कार्रवाई तेज हो गई है।
जमीनी स्तर पर प्रोजेक्ट में कई तरह की अनियमितताएं उजागर हुई हैं। इसमें मुखिया, ठेकेदार, सुपरवाइजर और पंचायत सचिव से लेकर कई अफसर तक बेनकाब हुए हैं। सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में सबने मिलकर बड़ा घोटाला किया है। जिसे लेकर सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है। अब तक इसमें 373 मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं 45 ठेकेदार, 62 सुपरवाइजर, 32 पंचायत सचिव पर भी केस दर्ज करने का आदेश हुआ है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को प्रोजेक्ट में पूरी पारदर्शिता लाने और निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है।
Leave a Comment
You must be logged in to post a comment.