विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, बिहार(19 जनवरी)। स्थानीय खेल के मैदान में कार्यकर्ताओं ने लोकप्रिय अभिनेता और समाजसेवी डी आनंद से समाज सेवा का मंत्र लिया। श्री डी. आनंद ने उपस्थित युवकों को नशा मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया। बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है। हम युवाओं को प्रशासन का पूरा सहयोग करना है।
नवयुवक संघ के कार्यकर्ताओं ने इस वर्ष सामूहिक कन्या विवाह कराने की भी भावी योजनाओं से श्री आनंद एवम् स्वरांजलि सेवा संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर समाजसेवी संगीत आनंद को रूबरू कराया। नवोदित समाज सेवकों द्वारा आगामी 24 मई को भव्य अष्टयाम कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। वर्तमान समय में कई युवा अपने कर्तव्य से विमुख होते दिख रहे हैं। उन पथ भ्रमित और दिग्भ्रमित युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। रोजगार की तलाश में वे परदेस ना जाएं, बल्कि नवप्रवर्तन की दिशा में खुद कार्य करें। सरकार उनका भरपूर सहयोग करेगी ।बिना दहेज के शादी करना, समाज में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाना, सर्वधर्म समभाव की भावना रखना, दीन दुखियों की सेवा करना, आदि विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। संस्था के सचिव संजय प्रसाद ने बताया कि हम सभी श्री डी. आनंद को अपना आदर्श और गुरु मानते हैं। जिनके निर्देशन में हमें आगे बढ़ना है। कोषाध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा कि हमें अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना है। सामाजिक सोच से ही बदलाव का सूरज उदित होगा। इस मौके पर धनहा टोला नवयुवक संघ समिति के अध्यक्ष भोला गुप्ता,सचिव संजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष कृष्णा पटेल, केदार पंडित ,संतोष चैरसिया, शंभू बैठा, जितेंद्र पटेल, मनोज कुमार, डबलू राम, एवं योगेंद्र प्रजापति ने मुख्य भूमिका निभाई।