अश्वनी कुमार मिश्रा, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, मिर्जापुर(19 जनवरी)। आज विंध्याचल मंडल के नवागत मंडल आयुक्त योगेश्वर राम मिश्रा के द्वारा सपरिवार प्रथम जनपद मिर्जापुर में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में विधि-विधान पूर्वक किया गया। दर्शन पूजन राजपुरोहित विंध्य विकास परिषद के सदस्य राज मिश्रा के द्वारा कराया गया। तत्पश्चात नवागत मंडलायुक्त के द्वारा आयुक्त कार्यालय जाकर पदभार किया गया ग्रहण कार्यालय पहुंचने पर पहले नवागत मंडलायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार वह तमाम अधिकारियों के द्वारा मंडलायुक्त को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी गई व उनका स्वागत किया गया।
वही हमारे संवाददाता से बात करते हुए मंडलायुक्त के द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टिगत जनपद को शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी योजना का लाभ दिलाया जाएगा वह जो भी जन समस्याएं हैं उनका समय से वह जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए जिसमें स्वच्छता को लेकर भी उनके द्वारा बताया गया कि नगर में साफ-सफाई व कार्यालय पर भी साफ-सफाई रखी जाए जिससे की किसी भी तरह की बीमारियां व और अन्य चीजें ना फैलने पाए वही किसान आंदोलन को लेकर बताया गया कि जैसी भी समस्याएं व परिस्थितियां सामने आती हैं उस तरीके से उनका निर्वाहन किया जाएगा।