विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी/केके न्यूज24, बिहार(25 जनवरी)। बगहा 2 प्रखंड के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बीआरसी केंद्र दो से होते हुए प्रखंड बगहा दो कार्यालय तक साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस रैली की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव गिरी ने की। साथ ही इसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फणीश चंद पाठक ,बीईओ अतिरिक्त विजय कुमार यादव, बीआरपी पिंटू कुमार व शैलेंद्र कुमार शिक्षकों में संजीव सुमन आदि विद्यालय के शिक्षक मौजूद थे।
बीडीओ ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस में सभी मतदाताओ को सशक्त, सतर्क और सुरक्षित एवं जागरूक बनने के लिए 25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस मनाया जाता है। जिसको लेकर प्रखंड दो के सभी कर्मियों ने एक साथ मिलकर शपथ ली। साथ ही सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पटखौली, एनबीएस उच्च विद्यालय नरईपुर के छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली में भाग लिया व साथ ही विद्यालय के शिक्षक भी इस राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस में शामिल रहे तो वहीं दूसरी ओर प्रखंड एक के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत और अन्य पदाधिकारी जिनमें बीपीआरओ विजय कुमार, बीसीओ शंकर कुमार ,पंचायत सचिव आदि ने भी शपथ लिया।