विश्वनाथ श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी/kknews24, मिर्जापुर(०८ मार्च)। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर व कटरा पुलिस द्वारा कुल 02 नफर वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया । जिनका थानावार विवरण निम्नवत है….।।
1. थाना को0शहर उ0नि0 संतोष चौकी प्रभारी कचहरी मय हमराह हे0का0 नियाज, का0 सुधीर बिन्द द्वारा वारण्टी चन्द्रभूषण उपाध्याय पुत्र गुलाब शंकर निवासी बबुआ का पोखरा थाना को0शहर मीरजापुर को दिनांक 07/03/2021 को मोहल्ला घुरहूपट्टी से समय 18.00 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
02. थाना को0कटरा उ0नि0 अजय श्रीवास्तव चौकी प्रभारी मण्डी समिति मय हमराह हे0का0 भोलानाथ यादव द्वारा वारण्टी चुन्नू पुत्र मुरली निवासी जंगीरोड थाना को0कटरा मीरजापुर को दिनांक 08/03/2021 को उसके घर से समय 13.20 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नाबालिग को बहलाकर फुसलाकर भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार……
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 08/03/2021 को उ0नि0 संजय सिंह चौकी प्रभारी नरायनपुर मय हमराह हे0का0 भगवान यादव व का0 अवधेश यादव द्वारा वांछित अभियुक्त हसमतउल्लाह पुत्र सनाउल्लाह निवासी बैकुंठपुर थाना अदलहाट मीरजापुर को सिकिया मोड़ के पास से समय 10.45 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 20 ली0 अवैध कच्ची देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार…..
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 08/03/2021 को उ0नि0 अनिल विश्वकर्मा चौकी प्रभारी गैपुरा मय हमराह हे0का0 इम्तियाज खां, का0 जितेन्द्र बहादुर सिंह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान शीतला माता मन्दिर के पीछे से अभियुक्त ठाकुर प्रसाद बिन्द पुत्र स्व0 कंगल बिन्द निवासी दीनुपुर विजयपुर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को समय 12.20 बजे 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत है….
थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान…..
1. सुरेशचन्द्र पुत्र फूलचन्द्र निवासी पक्की सराय थाना को0शहर मीरजापुर ।
थाना हलिया पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान…..
1. छोटेलाल पुत्र मटरू निवासी गड़बड़ा थाना हलिया मीरजापुर । 2. बलिस्टर पुत्र स्व0 हिंचलाल निवासी मुड़पेली थाना हलिया मीरजापुर ।