मनोज पाण्डेय, कुशीनगर केसरी/ kknews24 कुशीनगर(२० मार्च)। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा बाजार, बलकुडिया बाजार व दुबौली बभनौली मे रंगो भरे त्यौहार होली पर अंग्रेजी, देशी व बीयर मे ओवर रेट का सिलसिला जोरों पर है। इन ठेको पर बैठे सेल्समैन हजारों रुपये की लंबी चपत अपने मालिक को लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं होली पर्व पर शराब की कमी बताकर 20 से 30 रुुपये प्रति बोतल या पऊआ पर कमाने का काम रहे है। जिसकी शिकायत कई बार मदिरा शौकीनों ने एरिया के सेल्समैनेजर से की लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे लोगों का कहना है कि कहीं ओवर रेटिंग का धंधा ऐरिया मैनेजर के इशारे पर तो नहीं हो रहा है।